किसान परिवार के बेटे का टेक्ट्रो स्वदेस यूनाईटेड फुटबाॅल क्लब मे सिलेक्शन ddnewsportal.com

किसान परिवार के बेटे का टेक्ट्रो स्वदेस यूनाईटेड फुटबाॅल क्लब मे सिलेक्शन ddnewsportal.com
फोटो: योगराज सिंह पुंडीर

किसान परिवार के बेटे का टेक्ट्रो स्वदेस यूनाईटेड फुटबाॅल क्लब मे सिलेक्शन 

प्रदेश के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की तरफ से खेलेगा सिरमौर के दुगाना गांव का युवा योगराज सिंह पुंडीर, क्लब ने वर्ष 2020-21 के लिए किया साईन

कहते है कि प्रतिभा परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। चाहे कोई साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखता हो या किसी को सुविधाओं का अभाव हो। लेकिन प्रतिभावान खिलाड़ी ऐसे ऐसे खेलों मे अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हैं जिसका क्षेत्र मे दूर दूर से भी कोई नाता न हो। ऐसा ही कारनामा गिरिपार क्षेत्र के गांव दुगाना के एक साधारण किसान परिवार के बेटे योगराज सिंह पुंडीर ने करके दिखाया है। जिस क्षेत्र मे फुटबॉल कभी खेला ही नही जाता वहां के योगराज का चयन हिमाचल प्रदेश के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब टेक्ट्रो स्वदेस यूनाईटेड फुटबाॅल क्लब मे हुआ है। क्लब ने एक वर्ष के लिए इस युवा प्रतिभा को साईन किया है। अब जल्द ही योगराज अपने क्लब की तरफ से आगामी दिनों मे प्रदेश मे होने जा रहे ओपन नार्थ इंडिया फुटबॉल लीग मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगा। जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र के गांव दुगाना मे 4 अक्तूबर 2002 को जन्मे योगराज सिंह पुंडीर पुत्र धनवीर सिंह पुंडीर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कफोटा और सिरमौर मुख्यालय नाहन से की। जमा दो के बाद पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ़ मे दाखिला लिया और वर्तमान मे बीए सेकेंड ईयर मे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। शुरूआत से ही फुटबाॅट का शौंक रखने वाले युवराज का संपर्क प्रदेश के बेहतरीन फुटबाॅल कोच और हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दीपक शर्मा से हुआ तो उसके बाद इस युवक ने पीछे मुडकर नही देखा। 18 वर्ष की आयु मे ही इस होनहार युवा ने खेलकूद मे लगभग अपनी उम्र के बराबर उपलब्धियां भी हासिल कर ली। स्पोर्टस अचीवमेंट की बात करें तो योगराज ने एक बार अंडर-14, दो बार अंडर-19 तथा एक बार ओपन नेशनल खेला है। इसके

अलावा दो बार इंटर कालेज चंडीगढ़ और पंजाब मे खेला है। स्टेट लेवल की बात की जाएं तो योगराज ने फुटबॉल मे 6 बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे खेलकर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया है। इसमे एक बार अंडर-14, दो बार अंडर-17 और तीन बार अंडर-19 शामिल है। अब योगराज को प्रदेश की पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब टेक्ट्रो स्वदेस यूनाईटेड फुटबाल क्लब से खेलने का मौका मिल रहा है जो जिला सिरमौर और गिरिपार क्षेत्र सहित दुगाना गांव के लिए गौरव की बात है।